Skip to main content

The Straight Hair Experiment



बाल सीधे करने के लिए लाखों तरीके लोगों ने सुझाये ,
टेढ़े मेढे उलटे पुलटे , करके देखे हमने सारे  उपाए |

मेहँदी में मिलाया दही, अंडों का भी सर पे लगाया घोल ,
बालों का हो गया सत्यानाश , सब तरीको की खुली पोल ||

माँ ने घिसा बादाम का तेल, बीवी ने सर पे इस्त्री फिराई ,
टूटते बिखरते मुरझाते मेरे बालों पे, जाने कैसी शामत आई |||

सब रास्ते अपनाए हमने ,तब जाके अपने यह है जाना ,
बालों को सीधा और मजबूत करने, सनसिल्क ही अपनाना ||||

Comments

Popular posts from this blog

नस्लवाद (Racism .. Death of Arunachal boy..)

ऐसी नफरत क्या ,क्यों देखते हो हम कैसे है यारा एक ही वतन है , हम भी तेरे  जैसे है !! माना थोड़े से पिछड़े है , अपनों से बिछड़े है , पर हक है हमे भी , सब संग आगे हम बढे भी , जैसे तेरे सपने है , मेरे भी वैसे है , क्यों इतना जहर है  , हम भी तेरे जैसे है !! आंसू अब थमते नहीं , ख्वाबों के बाजार लगते नहीं , वतनवालों सुन लों तुम,  यही जन्मे, यही दफ़न होंगे हम, तानो से कभी लातो से से मारते हो , क्या हम ऐसे है , यारा एक ही वतन है , हम भी तेरे  जैसे है !!

Delhi Gang Rape

तुमने दरिंदगी को मर्दानगी का नाम तो दे दिया हरकतों से अपनी इंसानियत को शर्मसार कर दिया | नाखूनों से जो ज़ख्म तुने, जो रूह पर छोडे है , अपनी हैवानियत से तुने , कितनी माँओं के दिल तोड़े है || अभी तो जीवित है पर मरेगी हर दिन, जब तक वो जिन्दा होगी, तुम्हारी करतूतों और नामर्दी से आज भारत माँ भी शर्मिंदा होगी ||| ए मौत के सौदागर तुझे सजा जो भी मिले वो कम होगी , तुझ दरिंदे के मौत पर ही, खुशी से हमारी आँखें नम होगी ||||